केन विलियमसन का अर्धशतक गया बेकार, LSG फ्रेंचाइजी की एक और हार; प्लेऑफ में जाना हुआ मुश्किल

Neeraj
MI की टीम ने दर्ज की शानदार जीत (photo credit- SA20)
MI की टीम ने दर्ज की शानदार जीत (photo credit- SA20)

MI Cape Town vs Durban Super Giants Match Report: SA20 में MI केप टाउन ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए दूसरा स्थान बरकरार रखा है।शनिवार शाम को न्यूलैंड्स के दर्शकों को रोमांचित करते हुए MI ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ बोनस अंक से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 149 रन ही बना सकी थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की टीम ने केवल 14.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। रयान रिकेल्टन ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाकर शानदार रन चेज की अगुआई की और ओपनिंग पार्टनर रासी वैन डर डूसेन (18 गेंदों पर 24 रन) के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई।

Ad

दोनों ने 8.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके 150 रन के लक्ष्य का आधा हिस्सा हासिल कर लिया था। दो छक्के लगाने के बाद डूसेन पहले विकेट के रूप में आउट हुए। रिकेल्टन ने तीन चौके और छह छक्के जड़े और जब वह आउट हुए तब टीम का स्कोर 11 ओवर में 98 रन था। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (16 गेंदों पर नाबाद 26) और जॉर्ज लिंडे (आठ गेंदों पर नाबाद 29) ने 5.1 ओवर शेष रहते MI केप टाउन को जीत दिलाई। लिंडे ने सुपर जायंट्स के नए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के एक ओवर में ही चार छक्के लगाकर मैच को तेजी से खत्म करने का काम किया।

हेनरिक क्लासेन और केन विलियमसन की शानदार पारियां गई बेकार

पहले बल्लेबाजी कर रही सुपर जॉयंट्स के लिए हेनरिक क्लासेन (43 गेंदों पर 66 रन) और केन विलियमसन (44 गेंदों पर नाबाद 56 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की और 22/4 के स्कोर से 149/6 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। नए खिलाड़ी स्टोइनिस को पहली ही गेंद पर राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। क्लासेन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह हार सुपर जॉयंट्स के लिए काफी मुश्किलें बढ़ा गई है क्योंकि लांस क्लूजनर की टीम अब इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। इस सीजन आठ मैचों के बाद उन्हें केवल एक ही जीत मिली है और वे पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications