बेबी एबी की तूफानी बल्लेबाजी ने दिलाई MI को जीत, दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी को किया टूर्नामेंट से बाहर

Neeraj
MI के बल्लेबाजों का कमाल (photo credit- SA20)
MI के बल्लेबाजों का कमाल (photo credit- SA20)

Pretoria Capitals vs MI Cape Town Match Report: SA20 में शुक्रवार रात को सेंचुरियन में हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम MI केप टाउन मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। MI केप टाउन की पारी के दौरान बिजली कड़की, बादल गरजे और हल्की बारिश भी हुई, लेकिन बल्लेबाजी ने दर्शकों का उत्साह कम नहीं होने दिया। तीसरे सीजन में अब तक गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा है, लेकिन ये मैच बल्लेबाजों का रहा क्योंकि दोनों टीमों ने मिलाकर मैच में 417 रन बना दिए। पिछले सीजन भी इन दोनों के टीमों के बीच इसी मैदान पर एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था जिसमें इसी मैदान पर रिकॉर्ड 462 रन बने थे।

Ad

MI केप टाउन द्वारा दिए गए 223 रनों के लक्ष्य से कैपिटल्स की टीम 27 रन पीछे रह गई। कैपिटल्स अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स एलिमिनेटर में पहुंच चुके हैं। MI केप टाउन ने रासी वैन डर डुसेन (22 गेंदों पर 30 रन) और रयान रिकेल्टन (13 गेंदों पर 22 रन) की शानदार ओपनिंग जोड़ी के साथ शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपना लिया था। इस ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 4.4 ओवर में 45 रन जोड़ दिए थे।

Ad

हालांकि, असली कहर रीजा हेंड्रिक्स और युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने मिलकर ढाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 68 गेंदों पर 142 रनों की अटूट साझेदारी कर डाली जो कैपिटल्स को काफी भारी पड़ गई। हेंड्रिक्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए और अपनी पारी में चार चौकों के साथ ही पांच छक्के भी लगाए। दूसरी ओर ब्रेविस अधिक आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने केवल 32 गेंदों पर ही नाबाद 73 रन बना डाले। ब्रेविस ने अपनी पारी में छह चौकों के साथ ही छह छक्के भी जड़े।

कैपिटल्स ने इस स्कोर का पीछा करने का साहस दिखाया और उनके लिए विल स्मीड ने 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके शामिल रहे। स्मीड का ये इस सीजन का दूसरा अर्धशतक था। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका जिसकी वजह से कैपिटल्स की टीम 195/8 का स्कोर ही बना सकी। राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट ले लिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications