MI की फ्रेंचाइजी ने CSK के स्टार की टीम का हाल किया खराब, दर्ज की एकतरफा जीत; इंग्लिश बल्लेबाज का तूफानी शतक

टॉम बैंटन ने तूफानी शतक लगाया (Photo Credit: X/@SomersetCCC)
टॉम बैंटन ने तूफानी शतक लगाया (Photo Credit: X/@SomersetCCC)

MI Emirates vs Desert Vipers: यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे सीजन का 22वां मैच सोमवार (27 जनवरी) को डेजर्ट वाइपर्स और एमआई अमीरात के बीच अबू धाबी में खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 154 रनों के बड़े अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए एमआई अमीरात ने जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 228/2 का स्कोर बनाया, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की पूरी टीम 12.3 ओवर में ही 74 रन बनाकर ढेर हो गई। हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल में डेजर्ट वाइपर्स पहले स्थान पर कायम है, वहीं एमआई अमीरात ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा रखा है।

Ad

टॉम बैंटन और आंद्रे फ्लेचर ने डेजर्ट वाइपर्स की हालत की खराब

टॉस हारकर एमआई अमीरात की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खराब रही और टीम ने ओपनर मुहम्मद वसीम का विकेट शुरुआत में ही गंवा दिया, जो 15 गेंदों में 19 रन बनाकर तीसरे ओवर में 24 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से आंद्रे फ्लेचर और टॉम बैंटन का तूफानी अंदाज देखने को मिला। इन दोनों ने डेजर्ट वाइपर्स के गेंदबाजों पर हमला बोलै और दूसरे विकेट के लिए 198 रनों की जबरदस्त साझेदारी करते हुए स्कोर को 222 तक पहुंचाया। बैंटन ने शतक जड़ा और 55 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली। फ्लेचर अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 50 गेंदों में 96 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से एकमात्र विकेट मोहम्मद आमिर को मिला।

Ad

डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज बना पाए डबल डिजिट स्कोर

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की हालत पावरप्ले में ही खराब हो गई। टीम ने पहले 6 ओवर के अंदर ही 32 के स्कोर तक अपने 5 अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इस दौरान फखर जमान 7 और एलेक्स हेल्स 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान सैम करन के बल्ले से 11 रन आए। आजम खान ने 12 रन का योगदान दिया। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और इसी वजह से डेजर्ट वाइपर्स की पारी 13वें ओवर में ही समाप्त हो गई। एमआई अमीरात की तरफ से अल्जारी जोसेफ और मुहम्मद रोहिद ने 3-3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications