MI New York’s overseas retentions for MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग 2025 के सीजन के शुरू होने में अभी समय है लेकिन इसके ड्राफ का आयोजन 19 फरवरी को होना है। इसी के तहत सभी टीमें अपने रिटेंशन का खुलासा कर रही हैं। एमआई की फ्रेंचाइजी ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। डोमेस्टिक प्लेयर्स के बाद, एमआई न्यूयॉर्क विदेशी रिटेंशन का खुलासा किया है। एमआई की टीम ने 4 प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है।राशिद खान समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेनएमआई न्यूयॉर्क ने विदेशी रिटेंशन के तहत जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें पिछले सीजन के कप्तान कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन शामिल हैं। पोलार्ड के रहने से टीम के पास एक जबरदस्त ऑलराउंडर का विकल्प है। यही काम राशिद भी करते हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में न सिर्फ अपनी गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी से भी तबाही मचाई है। वहीं बोल्ट अभी भी नई गेंद से कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। जबकि पूरन टी20 के सबसे धुआंधार बल्लेबाजों में से एक हैं। इस तरह एमआई की टीम ने अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखा है।कगिसो रबाडा समेत इन बड़े नामों को किया गया रिलीजएमआई न्यूयॉर्क ने कुछ बड़े नामों को रिटेन किया है तो कुछ की विदाई भी हुई है। टीम से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। नॉर्खिया काफी समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, शायद यही कारण है कि उन्हें रिटेन नहीं किया है।MI न्यूयॉर्क द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों (डोमेस्टिक और विदेशी) की पूरी लिस्टरिटेन प्लेयर्स: कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, मोनक पटेल, नोस्टुश केनजिगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, रुशिल उगरकर और सनी पटेलरिलीज किए गए प्लेयर्स: कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, स्टीवन टेलर, रूबेन क्लिंटन और शायन जहांगीरआपको बता दें कि एमएलसी के पिछले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था लेकिन वहां उसे टेक्सास सुपर किंग्स के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था। इस बार ड्राफ्ट में कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को खरीदकर एमआई की टीम मजबूत स्क्वाड तैयार करने का प्रयास करेगी।