IPL Owners Become Part of The Hundred: आईपीएल के बाद दुनियाभर में कई अलग-अलग टी20 लीग्स का आयोजन शुरू हो गया। इनमें से कई लीग्स में आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी का जलवा अब इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी देखने को मिलेगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग की चार टीमों के मालिकों को 'द हंड्रेड' लीग में टीमों के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनर के रूप में चुना है। इन मालिकों को 1 अक्टूबर 2025 से टीमों का संचालन करने की अनुमति मिल जाएगी। इसका ऐलान द हंड्रेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके किया गया। 'द हंड्रेड' में आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों की हुई एंट्रीECB ने बताया कि भारत के GMR, Sun TV Network, RPSG Group, और Reliance Group के साथ हुए समझौते से क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ों मिलियन पाउंड की धनराशि मिलेगी, जिससे पूरे खेल का विकास होगा। बता दें की कई आईपीएल टीमों ने पिछले कुछ महीनों में द हंड्रेड में टीमों की हिस्सेदारी हासिल की है। इनमें मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। ECB ने इन डील्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया, आज The Hundred लीग के विकास में एक ऐतिहासिक कदम की पुष्टि हुई है, क्योंकि छह टीमों के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनर को चुना जा चुका है। इसे जुड़ी डील पूरी हो चुकी है।' इस दौरान बोर्ड ने बताया कि दो पार्टनर्स के साथ अभी डील होना बाकी है, क्योंकि ये तय योजना के अनुसार हो रही है। बता दें कि RPSG Group (लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक) को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70% हिस्सेदारी मिली है। Sun network जिनकी आईपीएल में SRH टीम है, उनको नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम में 100% मालिकना हक मिला है। वहीं, GMR Group, जो आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के सह-मालिक है। उनको सदर्न ब्रेव टीम में 49% हिस्सेदारी मिली है, जबकि Reliance Group को ओवल इनविंसिबल्स टीम में 49% हिस्सेदारी मिलने वाली है। आईपीएल टीम के मालिकों के अलावा अन्य ग्रुप्स ने भी अलग-अलग टीमों में हिस्सेदारी ली है।