Michael Bracewell replace Glenn Phillips: न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है और इस समय टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके बाद, कीवियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलने है। इसके लिए न्यूजीलैंड ने पहले ही टेस्ट स्क्वाड की घोषणा कर दी थी लेकिन अब उन्हें पहले मैच के लिए बदलाव करना पड़ा है। ग्लेन फिलिप्स चोटिल होकर बाहर हो गए थे, इसी वजह से अब न्यूजीलैंड ने माइकल ब्रेसवेल को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड में जगह दी है।पहले टेस्ट के लिए माइकल ब्रेसवेल को किया गया शामिलमाइकल ब्रेसवेल द हंड्रेड के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण इस सीरीज के लिए पहले उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। ब्रेसवेल अभी जिम्बाब्वे में ही है और ट्राई सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। उनका कार्यक्रम उन्हें शुरुआती टेस्ट में खेलने की अनुमति देता है, इसलिए मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ा।वहीं बात की जाए ग्लेन फिलिप्स की तो वह कमर की चोट के कारण टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। उन्हें 13 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते समय यह चोट लगी थी।न्यूजीलैंड के हेड कोच ने ब्रेसवेल को फिलिप्स का मजबूत रिप्लेसमेंट बताया और कहा,"ग्लेन की चोट के कारण टेस्ट टीम में जगह खाली हो गई है और माइकल उनके सबसे करीबी विकल्प हैं। माइकल का अनुभव और कौशल हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे और हमें टीम में पहले जैसा संतुलन बनाए रखने में मदद करेंगे। चूंकि वह टी20 टीम के साथ हैं और पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित है, इसलिए हम उन्हें टीम में शामिल करने के इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। हम पहला टेस्ट खेल लेंगे और फिर तय करेंगे कि दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाए या नहीं।" बता दें कि जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत जुलाई के अंत में होनी है और दोनों मैच बुलवायो में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होगा, जबकि दूसरा 7 से 11 अगस्त के बीच खेला जाएगा।