टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, कप्तानी में हुआ बदलाव; पाकिस्तान के खिलाफ होने हैं मुकाबले

Neeraj
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

New Zealand T20I Team vs Pakistan series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपविजेता रहने वाली न्यूजीलैंड ने अब आगे की तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ 16 मार्च से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। ब्रेसवेल पहली बार घर में कीवी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की जिस टीम ने हिस्सा लिया था उससे केवल सात खिलाड़ियों को ही पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में जगह मिली है।

Ad

हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रेसवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2022 में तीनों फॉर्मेट में कीवी टीम के लिए डेब्यू करने के बाद से 66 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टी-20 के नियमित खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और लिमिटेड ओवर्स की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर के IPL की वजह से उपलब्ध नहीं होने के कारण टी-20 टीम में काफी नयापन दिख रहा है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ ही कुछ वापसी करने वाले खिलाड़ी भी हैं।

Ad

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज मिस करने के बाद ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई है। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के ठीक पहले वापस देश लौटने वाले बेन सियर्स की भी वापसी हुई है क्योंकि वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। काइल जेमिसन और विलियम ओरुर्क को सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए ही चुना गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से वापस आ रहे इन तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है।

कंधे की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मिस करने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। हेनरी ने केवल चार मैच खेलने के बाद भी टूर्नामेंट में सबसे अधिक 10 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, उन्हें सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए ही चुना गया है। वनडे टीम दुबई से जैसे ही वापस न्यूजीलैंड पहुंचेगी हेनरी की चोट को और करीब से देखा जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications