रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों चुना जाना चाहिए? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई बड़ी वजह; नई बल्लेबाजी पोजीशन का भी किया जिक्र

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 30 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
भारतीय टेस्ट कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा - Source: Getty

Michael Clarke Backs Rohit Sharma England tour: भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। 25 मई को आईपीएल फाइनल के बाद भारतीय टीम 20 जून से 04 अगस्त तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि रोहित टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट से संन्यास को लेकर उन्होंने अभी तक स्पष्ट संकेत नहीं दिया है। वहीं सवाल ये भी हैं कि उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चुना जाना चाहिए या नहीं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, रोहित के समर्थन में उतरे हैं।

Ad

इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा को मिला माइकल क्लार्क का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रह चुके माइकल क्लार्क ने बीसीसीआई से रोहित शर्मा को इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की गुहार की है। क्लार्क ने 'बैकस्टेज विद बोरिया' शो में बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि रोहित शर्मा में अभी भी खेलने की क्षमता बाकी है। उनका क्लास परमानेंट है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आपने यह देखा है। वह नंबर 5 पर खेलने के लिए सही खिलाड़ी होंगे। जरूरत पड़ने पर स्थिति के हिसाब से वह दूसरी नई गेंद का सामना कर सकते हैं और अगर शुरुआत में विकेट गिर जाते हैं तो वह चीजों को संभालने की काबिलियत रखते हैं।"

क्लार्क ने रोहित के पारी का आगाज करने को लेकर भी बात की और कहा,

"रोहित शर्मा को ओपनिंग करना पसंद है और वह नई गेंद से भी अच्छा खेल सकते हैं। अगर मैं बीसीसीआई में सेलेक्टर होता, तो मैं रोहित को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान और लीडर के तौर पर टीम में शामिल करता।"

बता दें कि हाल ही में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो 20 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ नए साइकिल का आगाज करेगी। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications