टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में इंग्लैंड टीम (England) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। हालांकि सीरीज का तीसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन इंग्लैंड ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया था। इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) ने मेहमान टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) से बेहतर बताया है। साथ ही उन्होंने डेविड मलान को उनके 50वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए एक बेहद खास कैप भी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में डेविड मलान को ख़ास मौके पर 50वी अंतरराष्ट्रीय कैप देने व कोहली और बाबर से मालन को बेहतर बताने पर माइकल हसी ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जो मैंने कभी नहीं सोचा होगा कि मैं अपने जीवनकाल में एक इंग्लैंड के खिलाड़ी को यह स्पेशल कैप दूंगा। इंग्लैंड के लिए अपना 50वां मैच खेल रहे डेविड मलान को बधाई। जाहिर है कि आपके करियर में पहले से ही बहुत कुछ पा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड के लिए चार शतकों में से एक, दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी और सबसे तेज 1000 रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली और बाबर आजम से बेहतर। मेरा मानना है कुछ खेलों में ही सही लेकिन उन्होंने तेज रन बनायें हैं। मैं कामना करता हूँ कि आगामी मैचों में आप बेहतर प्रदर्शन करें साथ ही सबसे जरुरी आप आने वाले महीने में वर्ल्ड कप विजेता का मेडल पहनते हुए नजर आयें। England Cricket@englandcricketDawid Malan received his 50th IT20 cap yesterday! #AUSvENG 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 | @dmalan293046115Dawid Malan received his 50th IT20 cap yesterday! 👏 🇦🇺 #AUSvENG 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 | @dmalan29 https://t.co/86WoisGI49आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से पहले राउंड के मैचों से होगी। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जायेंगे। इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 22 अक्टूबर को खेलेगी।