‘भारत में सब ठीक है ना,’ पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर ने लिए टीम इंडिया के मजे; सैमसन, तिलक और सूर्या पर भड़के भारतीय फैंस

Photo Credit: X@riyalcrickett
Photo Credit: X@riyalcrickett

Fans Reactions on Team India Top Order: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथे टी20 में आमने-सामने हैं। मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसे साकिब महमूद ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिए बिल्कुल सही साबित किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सबसे पहले संजू सैमसन का विकेट झटका, जो सिर्फ 1 रन ही बना पाए। इसके बाद उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा को चलता किया। उनका कैच जोफ्रा आर्चर ने लपका।

Ad

ओवर की आखिरी गेंद पर महमूद ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को डक पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह साकिब महमूद ने ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट झटके। उन्होंने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फेल होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(भारत में सब कैसे हैं.. सब ठीक तो है? 3-2 स्कोर अच्छा लग रहा है।)

Ad

(यही कारण है कि मैं चाहता था कि टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य निर्धारित करना हमेशा मुश्किल होता है और आज की स्थिति इन खिलाड़ियों के लिए सीख होगी।)

Ad

(टीम इंडिया को एक और हार के लिए बधाई।)

Ad

(अगर ऋषभ पंत लगातार चार मैचों में विफल होते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने पर सवाल उठते हैं, भले ही वे इस दशक में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हों। लेकिन यहां सैमसन लगातार चार मैचों में विफल रहे हैं, और कोई भी उन्हें बाहर करने की बात नहीं कर रहा है।)

Ad

(सूर्यकुमार यादव सिर्फ गली प्लेयर है। अच्छी टीम और बड़े मैच में चलना उसके बस का नहीं है।)

गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 की लीड हासिल की हुई है। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की है। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके खुद को सीरीज में बनाए रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications