Michael Vaughan suggests injury substitute rule in test cricket: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। चोट भी ऐसी जिसके चलते वह 6 हफ्तों के लिए गेम से बाहर हो गए। पंत की चोट को मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है क्रिकेट में इंजरी सब्स्टीट्यूट का भी ऑप्शन होना चाहिए। वॉन की माने तो जिस तरह से एक खिलाड़ी को गले के ऊपर चोट लगने पर कनकशन सब्स्टीट्यूट का विकल्प दिया जाता है ठीक उसी तरह गले के नीचे की चोट के लिए भी विकल्प देना चाहिए।ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोट लग गई। वोक्स ने उनके पैर को निशाना बनाकर ओवर की चौथी गेंद डाली थी जहां पंत ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया मगर बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क न होने के चलते गेंद सीधे उनके पैर से जा टकराई और वह दर्द से परेशान दिखे।वॉन की इंजरी सब्स्टीट्यूट की मांगगौरतलब है कि इस चोट के चलते पंत बाहर हो चुके हैं। ऐसे में दूसरे दिन भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की सेवा नहीं होगी। हालांकि पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे लेकिन वह नियम के मुताबिक उनकी जगह बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे। माइकल वॉन ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए सब्स्टीट्यूट की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा,''टेस्ट मैच की पहली पारी में अगर किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट लगती है, तो हमें इंजरी सब्स्टीट्यूट की अनुमति देनी चाहिए। जब कनकशन सब्स्टीट्यूट की इजाजत है, तो फिर ऋषभ पंत जैसी चोट के लिए भी सब्स्टीट्यूट क्यों नहीं होने चाहिए?''बता दें कि रिटायर्ड आउट होने से पहले पंत ने कुल 48 गेंदों का सामना किया था। इस बीच उन्होंने 37 रन बनाए थे। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत ने चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने उनकी जगह ली थी। फिलहाल जड्डू के साथ शार्दुल ठाकुर 19 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। अब भारत की नजर कम से कम 350 का आंकड़ा पार करने पर होगी।