डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को बताया अच्छी टीम, खास चीज का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

Australia v West Indies - Men
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद लंबे प्रारूप से संन्‍यास लिया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) बहुत अच्‍छी टीम बन गई, जिसके खिलाफ मैच खेला जा सकता है।

Ad

37 साल के वॉर्नर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के बाद क्रिकेट के लंबे प्रारूप से संन्‍यास लिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मैदान में अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे, वहीं ओपनर के रूप में उनकी आक्रामक सोच ने ऑस्‍ट्रेलिया को काफी सफलता दिलाई। वॉर्नर ने 112 टेस्‍ट में 44.59 की औसत से 8786 रन बनाए, जिसमें 26 शतक शामिल हैं।

वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में एशेज 2025 को ध्यान में रखते हुए कहा, 'वॉर्नर के जाने का एक और पहलु है कि ऑस्‍ट्रेलिया अब खेलने के लिए अच्‍छी टीम नजर आ रही है। कोई अड़ने वाला व्‍यक्ति नहीं, कोई ऑस्‍ट्रेलियाई घमंड नहीं नजर आता। पहले इस टीम में 8 लोग अड़ते थे, जो बाद में वॉर्नर पर आकर सिमट गया। मुझे नहीं पता कि अब कोई भी ऐसा है कि नहीं।'

48 साल के वॉन ने स्‍टीव स्मिथ के बतौर ओपनर सफल होने की भी उम्‍मीद जताई, लेकिन उनका मानना है कि मार्नस लैबुशेन खराब दौर से गुजर रहे हैं, जो कंगारू टीम के लिए बड़ी समस्‍या हो सकती है। वॉन ने साथ ही का कि ट्रैविस हेड तेज गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ सकते हैं।

वॉन ने लिखा, 'मेरे ख्‍याल से स्‍टीव स्मिथ उस्‍मान ख्‍वाजा के साथ शानदार ओपनर बनेंगे। मगर सवाल यह है कि मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह किसे मौका मिले, जहां स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया। मार्नस लैबुशेन खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनकी तकनीक में कुछ समस्‍या नजर आ रही है। शुरुआती करियर में उन्‍हें भाग्‍य का साथ मिला। ट्रैविस हेड जोखिम उठाने वाले खिलाड़ी हैं। जब आप इस तरह से खेलते हैं, तो आपके लिए मुश्किल समय होता है और वह तेज गेंदबाजी के सामने कमजोर दिखते हैं।

याद दिला दें कि स्मिथ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बतौर ओपनर अच्‍छी शुरुआत नहीं रही। हालांकि, दूसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने नाबाद 91 रन की पारी खेली थी, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया को 8 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications