Michael Vaughan picks BGT Combined XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 के अंतर से टीम इंडिया को हरा दिया। वहीं भारतीय टीम की इस हार के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। इसकी वजह यह है कि केवल एक या दो खिलाड़ियों के अलावा भारत के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने अपनी इस टीम में नितीश रेड्डी को जगह नहीं दी है, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।माइकल वॉन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास का चयन किया है। सैम कोंस्टास की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ इसी सीरीज में अपना डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में काफी सुर्खियां बटोरी थी। खासकर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने जिस तरह के शॉट्स लगाए थे, उसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी। View this post on Instagram Instagram Postतीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए माइकल वॉन ने केएल राहुल का चयन किया है। वहीं चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ को रखा है। स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इसके बाद पांचवें नंबर पर ट्रेविस हेड का चयन किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत के ऋषभ पंत को जगह दी है। पंत ने इस सीरीज के दौरान कुछ धुआंधार पारियां खेली थी। एकमात्र स्पिनर के तौर पर माइकल वॉन ने रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।वहीं तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो उन्होंने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और स्कॉट बोलैंड को शामिल किया है। स्कॉट बोलैंड को सीरीज में जोश हेजलवुड की जगह मौका मिला था और उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। आइए जानते हैं कि माइकल वॉन की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।माइकल वॉन की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की संयुक्त प्लेइंग इलेवनसैम कोंस्टास, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और स्कॉट बोलैंड।