"आखिरी मौका हो सकता है"- शार्दुल ठाकुर को लेकर इंग्लिश दिग्गज का बड़ा दावा, कही ये बात

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Michael Vaughan big claim Shardul Thakur: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए, जिसमें से दो इंजरी के कारण करने पड़े। इन बदलाव की वजह से ही शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर मौका मिला है, जो पहले टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिए गए थे। नितीश रेड्डी के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने की वजह से चौथे टेस्ट के लिए शार्दुल की वापसी हुई है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का दावा है कि यह शार्दुल के लिए आखिरी मौका हो सकता है। वॉन के मुताबिक, शार्दुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

Ad

शार्दुल ठाकुर ने पिछले रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए चुना गया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका भी दिया गया था। हालांकि, शार्दुल मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे थे और बल्ले से 1 व 4 का स्कोर बनाया था, जबकि गेंदबजी में दो विकेट ही ले पाए थे। इसके बाद, अगले दो मैचों में नितीश रेड्डी को मौका मिला और उन्होंने शार्दुल की तुलना में बेहतर किया। इसी वजह से लग नहीं रहा था कि मुंबई के इस खिलाड़ी को अब सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन नितीश की चोट ने शार्दुल की प्लेइंग 11 में वापसी करा दी।

शार्दुल ठाकुर के पास टेस्ट टीम में जगह पक्की करने का आखिरी मौका

क्रिकबज पर माइकल वॉन ने शार्दुल ठाकुर को लेकर कहा,

"मुझे लगता है कि यह शार्दुल ठाकुर के लिए आखिरी मौका हो सकता है। कभी-कभी, जब आपसे खेलने की उम्मीद नहीं होती, और फिर आपको खेलने का मौका मिलता है, तो आप थोड़ा जादू कर देते हैं। उन्होंने आज रात बल्ले से अच्छा खेला, लेकिन इस तरह की सतह पर उनकी गेंदबाजी शैली ऐतिहासिक रूप से उतनी लोकप्रिय नहीं रही है।"

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन शार्दुल ठाकुर को खेल खत्म होने के कुछ ओवर पहले साई सुदर्शन का विकेट गिरने के कारण बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और रवींद्र जडेजा (19*) के साथ स्टंप्स तक भारत को अन्य कोई नुकसान नहीं होने दिया। शार्दुल ने 36 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। दूसरे दिन देखना होगा कि वह अपने स्कोर में कितना इजाफा करते हैं और फिर गेंदबाजी आने पर कैसा प्रदर्शन रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications