भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। आम लोगों के अलावा कई सेलिब्रिटी भी किंग कोहली के खेल के दीवाने हैं। इसमें मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) का नाम भी शामिल हो गया है। कोहली को लेकर उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर जबरदस्त चीज कही है। दरअसल, मानुषी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं जो कि 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री ने रविवार को ट्विटर पर #AskMeAnything सेशन किया। इस दौरान फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। वहीं एक फैन ने मानुषी से दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए एक शब्द बोलने का कहा। ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,किंग।बता दें कि कोहली इन दिनों वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इवेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा।वर्ल्ड कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक तीन वर्ल्ड कप खेले हैं और इस बार वह चौथी बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। अब तक खेले 26 मैचों में, उन्होंने 46.81 की उम्दा औसत से 1030 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतकीय पारियां निकली हैं, 107 रन उनका उच्चतम स्कोर हैं। वर्ल्ड कप में कोहली भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर (2278 रन) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं।