AUS vs SA: दूसरे टेस्ट में थ्यूनिस डी ब्रुइन को क्रीज छोड़ने पर चेतावनी देते नजर आये मिचेल स्टार्क, देखें वायरल वीडियो

डी ब्रून को चेतावनी देते मिचेल स्टार्क
डी ब्रुइन को चेतावनी देते मिचेल स्टार्क

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबानों ने मेहमान टीम को एक पारी और 182 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मेजबान टीम के गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया। इस बीच मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) काफी गुस्से में नजर आये जब उनकी गेंदबाजी पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े, थ्युनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) बार-बार अपनी क्रीज छोड़ रहे थे। स्टार्क उनकी इस हरकत के लिए उन्हें चेतावनी देते भी नजर आये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, यह घटना दक्षिण अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी के 17वें ओवर में घटी, जब टेम्बा बवुमा और थ्युनिस डी ब्रुइन बल्लेबाजी कर रहते थे। मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया था। ऐसे में मेजबान टीम उन पर दबाव बनाना चाहती थी, लेकिन इसी बीच डी ब्रुइन रन चुराने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज गेंद डालने के पहले ही छोड़ते नजर आये।

Ad

स्टार्क ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले डी ब्रुइन को नॉन स्ट्राइक एंड से आगे बढ़ता देखा और रूककर उन्हें चेतावनी दी। बाएं हाथ के गेंदबाज ने गुस्से में समझाते हुए उनसे कहा, 'अपनी क्रीज पर रहो दोस्त, यह बहुत मुश्किल नहीं है।'

Ad

ऑस्ट्रलिया ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

इस मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए, अपनी पहली पारी में 189 रन बनाये। जवाब में मेजबान टीम ने डेविड वार्नर (200*) , एलेक्स कैरी (111), और स्टीव स्मिथ (85) की उम्दा पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाये और पारी घोषित कर दी। अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 204 रनों पर सिमट गई। मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications