ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने ये उपलब्धि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रासी वैन डर डुसेन का विकेट हासिल करके हासिल की।मिचेल स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। अगर वो 11 विकेट और चटका देते हैं तो फिर ब्रेट ली और 14 विकेट और लेने पर मिचेल जॉनसन से आगे निकल जाएंगे। स्टार्क जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो इन दोनों पूर्व गेंदबाजों से काफी जल्द आगे निकल जाएंगे।मिचेल स्टार्क ने एक बेहद ही जबरदस्त गेंद पर रासी वैन डर डुसेन को बोल्ड कर दियासाउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बेहद ही खूबसूरत गेंद पर स्टार्क ने रासी वैन डर डुसेन को बोल्ड कर दिया। गेंद उनके बैट और पैड के बीच से होती हुई स्टंप में जा लगी और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें जब तक कुछ समझ आता गेंद स्टंप में जाकर लग चुकी थी। आप भी देखिए ये वीडियो स्टार्क ने किस तरह से डुसेन को आउट किया।cricket.com.au@cricketcomauBOWLLLLLLLLLED! Mitch Starc grabs wicket No.300 with something out of this world! #PlayOfTheDay #AUSvSA | @nrmainsurance902203BOWLLLLLLLLLED! Mitch Starc grabs wicket No.300 with something out of this world! #PlayOfTheDay #AUSvSA | @nrmainsurance https://t.co/UoFrzcyziOआपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में डीन एल्गर, टेम्बा बवुमा और केशव महाराज को आउट किया था। उससे पहले पर्थ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लिए थे। वहीं इसके बाद एडिलेड में हुए डे-नाईट टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाए थे। स्टार्क पिछले काफी समय से कंगारू टीम की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं। लगभग हर एक टेस्ट मुकाबले में वो अपनी छाप छोड़ते हैं। अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत कई मुकाबले वो अभी तक ऑस्ट्रेलिया को जिता चुके हैं।