एशेज सीरीज में बेन स्‍टोक्‍स के खतरे पर मिचेल स्‍टार्क ने दिया बड़ा बयान

बेन स्‍टोक्‍स आगामी एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे
बेन स्‍टोक्‍स आगामी एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) ने आगामी एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए इंग्‍लैंड (England Cricket team) के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) के प्रभाव के महत्‍व पर प्रकाश डाला है। स्‍टार्क का मानना है कि इंग्‍लैंड के लिए स्‍टोक्‍स महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी है और ऑस्‍ट्रेलिया में काफी धमाल मचा सकते हैं।

Ad

स्‍टोक्‍स को एशेज स्‍क्‍वाड में देरी से जोड़ा गया था। उन्‍होंने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ब्रेक से वापसी की। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने 2019 एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया था। उन्‍होंने मेहमान टीम को ऐतिहासिक सीरीज जीतने से रोक दिया था। स्‍टोक्‍स की कोशिश इस साल इंग्‍लैंड को एशेज सीरीज जीत दिलाने की होगी।

हेराल्‍ड सन से बातचीत करते हुए स्‍टार्क ने कहा कि स्‍टोक्‍स की आक्रमकता को रोकने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को योजना बनाना पड़ेगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह देखना दिलचस्‍प होगा कि वो यहां से किस तरह आगे बढ़ते हैं। वह आक्रामक खिलाड़ी हैं और विरोधी टीम पर हावी होना पसंद करते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ हमें योजना बनाना पड़ेगी और उम्‍मीद करते हैं कि सीरीज के दौरान उन पर हावी हो सकें।'

स्‍टोक्‍स ने पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना प्रभाव छोड़ा है। स्‍टोक्‍स ने 71 टेस्‍ट में 10 शतक जमाए। वहीं उन्‍होंने 163 विकेट लिए।

स्‍टोक्‍स के रहने से टीम का संतुलन बना: स्‍टार्क

बेन स्‍टोक्‍स 2017-18 एशेज सीरीज में अनुशासनात्‍मक मामले के कारण खेल नहीं सके थे। स्‍टार्क का मानना है कि इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर इस बार अपना प्रभाव बनाना चाहेंगे।

स्‍टार्क ने कहा, 'वो पिछली बार ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का हिस्‍सा नहीं थे। हम जानते हैं कि बेन स्‍टोक्‍स टीम में क्‍या संतुलन बनाते हैं। किसी भी टीम के लिए बेन जैसा खिलाड़ी महत्‍वपूर्ण होता है, जो बल्‍ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन करता है। वो जब भी खेलते हैं तो टीम में संतुलन बनाते हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट 8 दिसंबर से ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications