ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि वो भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। स्टार्क के मुताबिक उनके दूसरे टेस्ट मैच तक फिट होने की उम्मीद है।साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए मिचेल स्टार्क को चोट लग गई थी। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने उंगली के चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी की थी लेकिन सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए थे। अब वो भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।मिचेल स्टार्क ने इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेटक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स के दौरान मिचेल स्टार्क से उनकी इंजरी के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,अभी भी मुझे फिट होने में कुछ हफ्ते लगेंगे और उसके बाद शायद दिल्ली में मैं मुकाबला खेल पाउंगा। उम्मीद है कि पहले टेस्ट मैच में हमे जीत मिलेगी।7Cricket@7Cricket"Probably meet the guys in Delhi ... and get myself into training over there."A Mitch Starc injury update...26920"Probably meet the guys in Delhi ... and get myself into training over there."A Mitch Starc injury update... https://t.co/9SyZYK0Xe6भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा माने जाने वाले मिचेल स्टार्क पर फैंस की नजरें हैं, लेकिन खुद स्टार्क का मानना है कि भारत की परिस्थितियां उनकी टीम के लिए आसान नहीं होने वाली हैं। उन्होंने इसे बहुत ही चुनौतीपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक आप मैच शुरू नहीं करते या यह तय नहीं करते कि किस विकेट पर खेलना है, तब तक आप बिल्कुल नहीं जान सकते। इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होने जा रहा है।