Champions Trophy से क्यों बाहर हुए मिचेल स्टार्क? पत्नी एलिसा हीली के बयान के बाद गहराया सस्पेंस

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/mstarc56)

Why Mitchell Starc Will Not Play In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पिछली बार पाकिस्तान ने ही इसे जीता था, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। भारतीय फैंस को इस बार पूरी उम्मीद है और खिलाड़ियों पर भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत के ही हिस्से में आएगी।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुरुआत में जिस टीम का ऐलान किया था, उसमें कई बदलाव हुए हैं। जहां पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श चोट के कारण टीम से बाहर हुए, वहीं इन सबके बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर आई कि मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया। स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती। हां, इस दौरान एलिसा हीली ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खास बात कही है।

मिचेल स्टार्क की वाइफ ने प्रेग्नेंसी को लेकर कही बड़ी बात

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली विलो टॉक पॉडकास्ट में पहुंची थी, जहां उनकी लाइफ से लेकर मिचेल स्टार्क से जुड़े कई सवाल पूछे गए। उसी दौरान एंकर ने एलिसा से उनके हसबैंड मिचेल स्टार्क के बारे में बात की, कि चैंपियंस ट्रॉफी से स्टार्क ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है। इस पर एलिसा ने जवाब देते हुए कहा, "मेरी तरफ मत देखो, मुझे नहीं पता।"

इसके बाद एंकर ने कहा कि स्टार्क को थोड़े आराम की जरूरत थी, क्योंकि वह पूरे गर्मी के सीजन में खेल रहे थे। इस पर एलिसा हीली जवाब देते हुए कहती हैं, "हां, वह श्रीलंका भी गए थे और वहां भी खेले। लेकिन सभी लोगों को बता दूं कि वह ठीक हैं। मैं यह भी बता दूं कि मैं भी ठीक हूं।" इस पर एंकर उनकी तरफ देखने लगता है, तो एलिसा हंसते हुए जवाब देती हैं, "नहीं, मैं प्रेगनेंट नहीं हूं," इस बात पर उन्होंने खास जोर दिया। मिचेल स्टार्क फिलहाल घर पर समय बिता रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications