'क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा' - मिताली राज ने अपनी शादी से जुड़े सवाल का दिया जवाब, किया बड़ा खुलासा

Captains Photocall - ICC Women
Captains Photocall - ICC Women's U19 T20 World Cup 2023 - Source: Getty

Mithali Raj dating life : भारतीय महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिताली राज का बहुत ही अहम योगदान है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। वह महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। मिताली को देखकर देश में कई लड़कियों ने क्रिकेट की राह पर चलने का फैसला किया। मिताली राज ने अपने करियर में रनों और रिकॉर्ड का अंबार लगाया। हालांकि, क्रिकेट की दुनिया में तमाम उपलब्धि हासिल करने वाली मिताली राज की जिंदगी में कोई शख्स नहीं है और वह आज भी सिंगल हैं। अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी शादी और डेटिंग लाइफ जैसे कई सवालों के खुलकर जवाब दिए।

Ad

मिताली राज ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बताया...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मिताली राज अभी हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, जहां उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए। मिताली ने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। वहीं जब उनसे उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक रिलेशनशिप में थी, मैने एक लड़के को डेट भी किया है, मैं उससे कॉमन फ्रेंड के जरिए मिली थी। हम लोगों ने एक-दूसरे का नंबर लिया, लेकिन मैने उससे सीधा बोल दिया था। इस रिश्ते में कोई कमिटमेंट नहीं है, मेरी कमिटमेंट स्पोर्टस से है। जब मिताली राज से पूछा गया कि आप उस शख्स से मिली कैसे तो उन्होंने बताया कि मैं ट्रेनिंग सेशन के दौरान मिली थी।

Ad

शादी के बाद क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा

वहीं जब उनसे पूछा गया कि कुछ अरेंज्ड मैरिज मीटिंग के बारे में बताइए। इस पर मिताली राज ने कहा कि अरेंज्ड मैरिज मीटिंग नहीं हुई थीं। कुछ लोगों से फोन कॉल्स पर जरुर बात हुई थी। उन्होंने उस वक्त का एक वाक्या बताया, जब वह महिला क्रिकेट टीम की कप्तान थीं। उन्होंने बताया कि एक शख्स का मेरे पास फोन आया, शादी के लिए पहले नॉर्मल बात होती है, फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि शादी के बाद बच्चे कितने करोगी और शादी के बाद तो आपको क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा। क्योंकि आप पर बच्चों की जिम्मेदारी होगी, परिवार की जिम्मेदारी होगी। मिताली राज कहती हैं कि मैं यह सुनकर काफी हैरान हुई थी कि जिसके लिए मेरे पैरेंट्स ने इतना त्याग किया, मैने इतना त्याग किया, मैं ऐसे ही अपना क्रिकेट छोड़ दूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications