मोईन अली ने भारत के ऑल टाइम टॉप-5 क्रिकेटरों का किया चयन, एम एस धोनी को सबसे ऊपर रखा

India v Ireland: Group B - 2011 ICC World Cup
India v Ireland: Group B - 2011 ICC World Cup

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने भारत के ऑल टाइम टॉप-5 क्रिकेटरों का चयन किया है और अपनी इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को सबसे ऊपर रखा है। मोईन अली आईपीएल (IPL) में एम एस धोनी की कप्तानी में ही खेलते हैं। वो पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

Ad

मोईन अली ने अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में सभी बल्लेबाजों का ही चयन किया है और एक भी गेंदबाज को उन्होंने शामिल नहीं किया है। उन्होंने सबसे पहले एम एस धोनी का चयन किया और उसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा है। उन्होंने सैम्प ग्रुप के साथ हालिया इंटरव्यू में कहा,

मेरे लिए एम एस धोनी नंबर वन हैं। वो महान खिलाड़ी थे लेकिन लोग भूल जाते हैं कि वो कितने बेहतरीन हैं। भारत के लिए एक कप्तान के तौर पर उन्होंने सबकुछ जीता था। विराट कोहली मेरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

वीरेंदर सहवाग मेरे फेवरिट बल्लेबाज थे - मोईन अली

मोईन अली ने तीसरे नंबर पर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रखा है। इसके बाद उन्होंने वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भी चयन किया। उन्होंने इसको लेकर कहा,

ये कहते हुए मुझे दुख हो रहा है लेकिन सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं। मेरे हिसाब से उन्होंने ही बल्लेबाजी की परिभाषा रची थी। सुनील गावस्कर भी थे लेकिन वो मेरे एरा से पहले खेलते थे और इसी वजह से मैं उन्हें खेलते हुए देख नहीं पाया। लेकिन सचिन तेंदुलकर अलग लेवल के खिलाड़ी थे। इसके अलावा मेरे पसंदीदा बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं। जिस तरह से वो टेस्ट, वनडे और टी20 में बैटिंग किया करते थे, गेंदबाजों को पूरी तरह से तहस-नहस कर देते थे। इसके बाद युवराज सिंह का नंबर आता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications