"पढ़े-लिखों जैसी हरकतें करो", रमीज राजा को मोहम्मद आमिर ने जमकर धोया; जानें पूरा मामला 

Neeraj
आमिर ने जमकर निकाली रमीज पर भड़ास (Photo Credit- X/@iramizraja/@iamamirofficial)
आमिर ने जमकर निकाली रमीज पर भड़ास (Photo Credit- X/@iramizraja/@iamamirofficial)

Mohammad Amir furious reaction to Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष और लंबे समय से ब्रॉडकास्ट में एक्टिव रमीज राजा अक्सर आलोचनाओं का शिकार होते रहते हैं। अब एक बार फिर वह निशाने पर आए हैं। पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद कप्तान शान मसूद से रमीज ने ऐसा सवाल पूछा कि अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसी मुद्दे पर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और रमीज को जमकर धोया।

Ad

मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा पर निकाली भड़ास

Cricket & Stuff नाम के एक्स अकाउंट पर डाले गए एक वीडियो में आमिर पाकिस्तान की सीरीज जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राजा द्वारा बोली गई चीजों का जिक्र किया और उनकी जमकर आलोचना की। आमिर ने कहा,

"आपको जीत का जश्न मनाना चाहिए। सीरीज जीतने वाला कप्तान आपके बगल में बैठा है। आपको उससे जीत के बारे में या आगे प्लान के बारे में पूछना था, लेकिन आप उसका मजाक बना रहे हैं। थोड़ी मर्यादा रखिए। आप पढ़े-लिखे लोग हैं और आपको पढ़े-लिखों जैसा व्यवहार भी करना चाहिए। जहां क्रेडिट दिया जाना चाहिए वहां आपको देना होगा। मुझे शान के लिए काफी बुरा लगा। रमीज कितने सालों से कमेंट्री कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नहीं पता कि जीते हुए कप्तान से क्या पूछना चाहिए।"
Ad

रमीज राजा ने क्या कहा था?

इंग्लैंड को सीरीज हराने के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद इंटरव्यू के लिए आए। ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पर रमीज और जैनब अब्बास बैठकर सवाल पूछ रहे थे। इसी बीच जैनब ने मसूद से पूछा कि छह मैच हारने के बाद वापसी करनी कितनी मुश्किल रही होगी। इसी सवाल के बीच में ही रमीज ने बोल दिया, "बताएं जरा कि वो 6-0 कैसे हासिल किया था?"

रमीज की इसी बात पर आमिर समेत कई पाकिस्तानी लोग नाखुश हैं और उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि सीरीज जीत के बाद रमीज को इसकी खुशी मनानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने कप्तान को ताना मारना सही समझा। इसी वजह से उनकी जमकर किरकरी हो रही है। अब देखना होगा कि रमीज अपनी सफाई में क्या कहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications