'पांड्या में तेज गेंदबाज वाले स्किल्स नहीं हैं,' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने स्टार खिलाड़ी को लेकर दी प्रतिक्रिया, इस ऑलराउंडर को बताया उनसे बेहतर 

हार्दिक पांड्या और मोहम्मद हफीज
हार्दिक पांड्या और मोहम्मद हफीज

Mohammed Hafeez Statement on Hardik Pandya: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी फैंस उसके जश्न में डूबे हुए हैं। टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए फैंस का दिल जीता। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भले ही ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने परफॉरमेंस से प्रभावित जरूर किया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक बड़ा दावा किया है और कहा कि अब्दुल रज्जाक, हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर थे। इसी के साथ हफीज का मानना है कि टीम इंडिया ने उनकी क्षमता का उपयोग नहीं कर सका।

Ad

मोहम्मद हफीज ने अब्दुल रज्जाक को हार्दिक पांड्या से बताया बेहतर

बता दें कि पांड्या ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेलते थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.83 की रही थी। पांड्या ने मोहम्मद शमी का साथ बखूबी दिया था। हफीज और दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जोर देकर कहा कि हार्दिक पांड्या में तेज गेंदबाज वाली स्किल्स नहीं हैं, लेकिन गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की मानसिकता है।

हफीज ने एक पाकिस्तानी शो पर कहा,

"मैं उनसे (अख्तर) सहमत हूं। आप अब्दुल रज्जाक के प्रदर्शन का ब्यौरा निकाल लें। वह बेहतर और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी था। लेकिन सिस्टम ने उसकी परवाह नहीं की और खिलाड़ी ने भी उतना जवाब नहीं दिया। वह अपने कौशल में सीमित था और अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश नहीं करता था। मैंने रज्जाक के बारे में जो भी देखा है, वह हार्दिक के इस संस्करण से बेहतर था।"

इसी शो में अख्तर ने पांड्या के संदर्भ में बात करते हुए कहा,

"हार्दिक कोई मार्शल, वकार, ली या श्रीनाथ नहीं हैं। यह सिर्फ उनकी मानसिकता है। आप उन्हें नई गेंद देते हैं, तो वो ऐसा करते हैं। आप उन्हें बीच में गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, वह ऐसी ही करते हैं। वह उतने बड़े पावर हिटर भी नहीं हैं। उन्हें पता है कि यह बेहतरीन प्रदर्शन करने का मंच है। वो जानते हैं कि ये आपको बड़ा बनने का मौका देता है।"

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की सेना ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं, पाकिस्तान टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications