हार के लिए सिर्फ बाबर आजम जिम्मेदार नहीं हैं...पाकिस्तान टीम को लेकर पूर्व ऑलराउंडर का चौंकाने वाला बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को मिली हार को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। टीम के इस खराब परफॉर्मेंस के लिए कप्तान बाबर आजम को जमकर निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का मानना है कि पाकिस्तान की हार के लिए सिर्फ बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। इस हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार मानना चाहिए। मोहम्मद हफीज के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को पूरी तरह से सपोर्ट करना चाहिए।

Ad

दरअसल पाकिस्तान की टीम एशिया कप में नंबर वन टीम के तौर पर आई थी लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। टीम को भारत के खिलाफ 228 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका से भी पाकिस्तानी टीम हार गई और उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। इसी वजह से बाबर आजम को जमकर निशाना बनाया जा रहा है।

वहीं पाकिस्तान टीम में दरार की खबरें भी सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक बाबर आजम और टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हुई है। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि कुछ खिलाड़ी खुद को सुपरस्टार समझते हैं।

हार के लिए सारे खिलाड़ी जिम्मेदार हैं - मोहम्मद हफीज

वहीं मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम को पूरी तरह से सपोर्ट करने की बात कही है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

अगर फाइनल में पहुंचने के लिए सारा क्रेडिट आप केवल कप्तान को नहीं देते हैं तो फिर हार के लिए कप्तान अकेले क्यों जिम्मेदार है। सिर्फ एक खिलाड़ी पर जिम्मेदारी डाल देने से कुछ नहीं होगा। बाबर आजम को वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से सपोर्ट किया जाना चाहिए और इसके बाद ही कप्तानी में बदलाव के बारे में सोचा जाना चाहिए। हम एशिया कप में फेल रहे और इस चीज को हमें मानना चाहिए, तभी हम आगे सुधार कर सकते हैं। इस टीम के लिए भारत में खेलना काफी बड़ी चुनौती होगी। इन खिलाड़ियों को काफी साहस के साथ वहां पर खेलना होगा और हम इस टीम से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications