शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज को चुना, एशिया कप के लिए रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान 

मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के उभरते हुए गेंदबाजों में से एक हैं
मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के उभरते हुए गेंदबाजों में से एक हैं

2022 एशिया कप (Asia Cup) से पहले पाकिस्तान को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बाहर होने से एक बड़ा झटका लगा। अब उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को मौका दिया गया है। हसनैन एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो काफी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हैं। अफरीदी के बाद हो जाने से पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी नया नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज विभाग में मोहम्मद हसनैन को नसीम, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हरिस रउफ का साथ मिलेगा।

Ad

2019 में पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू करने वाले हसनैन ने अब 18 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.70 की औसत और लगभग आठ की इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए हैं। 37 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। वहीं उन्होंने दुनिया भर में कुल मिलाकर अभी तक 82 टी20 मुकाबलों में 100 विकेट अपने नाम किये हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि उन्हें इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है।

हसनैन को कुछ संघर्ष भी करना पड़ा है। फरवरी में, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया था। हालाँकि, उन्होंने अपने एक्शन पर काम करते हुए सुधार किया और दोबारा गेंदबाजी करने के लिए अनुमति हासिल की।

पाकिस्तान अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को भारत के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले में दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं। पिछली बार जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान) आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications