Mohammad Kaif Big Claim Jasprit Bumrah Test Retirement: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई। तेज गेंदबाज को चाय से पहले कुछ समय के लिए ड्रेसिंग रूम में जाते देखा गया। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या बुमराह फिर से इंजरी का शिकार हो गए हैं। हालांकि, बाद में वह वापस आए और गेंदबाजी भी की। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा दावा किया है कि और उनको लगता है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान एक आंकड़ा सामने आया, जिससे पता चला कि बुमराह ने इस मैच में अभी तक एक भी गेंद 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से नहीं डाली है। ऐसे में उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं और माना जा रहा है कि वह अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं। वहीं ड्रेसिंग रूम में जाते समय सीढ़ियों पर उनका पैर भी मुड़ गया, जिसके बाद उन्हें थोड़ी देर के लिए चलने में समस्या भी हुई।जसप्रीत बुमराह क्यों ले सकते हैं टेस्ट से जल्द रिटायरमेंट?मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर बुमराह को यह लगा कि वह अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं तो वह संन्यास ले लेंगे। कैफ ने कहा:"मेरे हिसाब से, बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं। वह अपने शरीर से जूझ रहे हैं और इस वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है। इस मैच में उनकी गति नजर नहीं आई और वह बहुत स्वाभिमानी इंसान हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं और विकेट नहीं ले पा रहे हैं, तो वह खुद को मना कर सकते हैं। उन्हें विकेट मिले या नहीं, लेकिन वो 125-130 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिलता, कीपर को आगे डाइव लगाकर कैच करना पड़ता था। जब बुमराह फिट होते हैं तो उनकी गेंदें काफी तेज निकलती हैं।"इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट में अब तक 28 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान 95 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट चटकाया है।