रोहित शर्मा से बतौर कप्‍तान क्‍या उम्‍मीदें थीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया 

England & India Training Sessions
रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि रोह‍ित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय (India Cricket team) का कप्‍तान इस उम्‍मीद से बनाया गया था कि वो आईसीसी ट्रॉफी (ICC) जीतेंगे।

Ad

रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया था। कुछ महीने बाद वह तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्‍तान बने। रोहित शर्मा अपने पहले प्रयास में असफल रहे जब टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्‍त हुआ।

हालांकि, 2022 में द्विपक्षीय सीरीज में रोहित शर्मा की कप्‍तानी का प्रदर्शन शानदार रहा। उनके नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने 21 जीत दर्ज की, जो कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल जीत रही।

विराट कोहली अपनी कप्‍तानी के कार्यकाल में भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके थे और इसी के चलते रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई थी। कैफ ने सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया से बातचीत में कहा, 'रोहित शर्मा जब से कप्‍तान बने, तो अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'बड़े इवेंट्स में वो सफल नहीं हुए जैसे एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप। इसलिए लोग खुश नहीं हैं। यह बिलकुल वैसा ही है जब‍ विराट कोहली कप्‍तान थे। उन्‍होंने सभी द्विपक्षीय टेस्‍ट सीरीज जीती थी।'

कैफ ने कहा, 'जब रोहित शर्मा कप्‍तान बने तो उम्‍मीद थी कि आईसीसी ट्रॉफी जीतेंगे। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्‍तान शुरुआती दिन थे, हमारे लिए यह जज करना कि उन्‍होंने कैसा काम किया, इसके लिए हमें इंतजार की जरुरत है। मगर उन पर दबाव है।'

रोहित शर्मा के पास भारत को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने और अगले साल वनडे वर्ल्‍ड कप में खिताब दिलाने के दो मौके बन सकते हैं। याद दिला दें कि भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी इवेंट जीता था जब एमएस धोनी के नेतृत्‍व में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हासिल किया था।

रोहित शर्मा बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में अंगूठे में चोट के कारण नहीं खेलेंगे। केएल राहुल उनकी जगह कमान संभालेंगे। राहुल की कप्‍तानी पर लोगों का ध्‍यान होगा, इस पर अपने विचार प्रकट करते हुए कैफ ने कहा, 'रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पर निगाहें होंगी। कप्‍तान के रूप में उनका रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं रहा है। उन्‍होंने ज्‍यादा मैचों में कप्‍तानी नहीं की, लेकिन प्रदर्शन भी अच्‍छा नहीं रहा।'

कैफ ने आगे कहा, 'बड़ी बात यह है कि राहुल को बुमराह और शमी जैसे दिग्‍गज गेंदबाजों के बिना खेल रही टीम का नेतृत्‍व करना है। बल्‍लेबाज रन बनाएंगे, लेकिन यह मसला नहीं है। मगर कैसे वो 20 विकेट लेंगे, यह चुनौती होगी।'

केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्‍ट टीम की कमान संभाली थी, जहां सात विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। राहुल पहले भारतीय कप्‍तान बने थे, जिन्‍हें पहले तीन वनडे में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने अपनी नेतृत्‍व क्षमता में सुधार दिखाया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications