ये खिलाड़ी आगे बढ़कर लीड करता था...मोहम्मद कैफ ने अपने करियर के बेस्ट कप्तान का नाम बताया

First ODI: India v England
मोहम्मद कैफ ने सौरव गांगुली को बेस्ट कप्तान बताया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने क्रिकेटिंग करियर के बेस्ट कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब पूछा गया कि उनके करियर का सबसे बेस्ट कप्तान कौन रहा है जिनकी कप्तानी में उन्होंने खेला। इस पर कैफ ने तुरंत पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम लिया और उनकी काफी तारीफ की।

Ad

दरअसल मोहम्मद कैफ ने अपने करियर में ज्यादातर मुकाबले सौरव गांगुली की कप्तानी में ही खेले थे। उन्होंने अपने 125 वनडे मुकाबलों में से 83 वनडे गांगुली की कप्तानी में खेले थे। सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 146 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की थी और उनकी जीत का प्रतिशत 42.85 और 52.05 का रहा था। साल 2002 में जब भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी तो उसमें मोहम्मद कैफ का काफी अहम योगदान रहा था।

सौरव गांगुली युवा प्लेयर्स को काफी सपोर्ट करते थे - मोहम्मद कैफ

डीडी इंडिया पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ से पूछा गया कि उनके करियर का बेस्ट कप्तान कौन रहा है। इस पर उन्होंने कहा,

मैं सौरव गांगुली का नाम लूंगा। मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि जाकर अपना बेस्ट शॉट खेलो और मैं तुम्हें पूरी तरह से सपोर्ट करुंगा। ये काफी बड़ा कमेंट होता है। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर अगर आपके पास सौरव गांगुली जैसा कप्तान है तो फिर आप जब भारत के लिए खेलते हैं तो काफी हौंसला और साहस मिलता है। सौरव गांगुली काफी जबरदस्त कप्तान थे। कप्तानी का मतलब है कि आप एक लीडर की भूमिका निभाएं और आगे बढ़कर टीम को लीड करें। सही खिलाड़ी का चयन करें और उसे पूरी तरह से सपोर्ट करें। सौरव गांगुली ने एक बेहतरीन टीम तैयार की थी।

आपको बता दें कि सौरव गांगुली को मैदान में अपने साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications