भारत (India) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) बुधवार को कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इशांत शर्मा को इस ख़ास उपलब्धि पर सम्मानित भी किया गया। इशांत शर्मा को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि इससे बेहतर स्टेडियम उन्हें अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए नहीं मिल सकता था।इस अवसर के लिए, इशांत को बुधवार को अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट की शुरुआत से ठीक पहले भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया गया। भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इशांत शर्मा की सराहना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि इशांत को अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए इससे बेहतर स्टेडियम नहीं मिलता। मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह प्रतिक्रिया दी।मोहम्मद कैफ का बयानकैफ ने कहा कि सबसे बड़ा स्टेडियम और सबसे लम्बा गेंदबाज। अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए इशांत को इससे बेहतर स्टेडियम नहीं मिल सकता था। इशांत शर्मा को सौवें टेस्ट मैच के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कैप प्रदान की और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोमेंटम भेंट किया।भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है। भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है और टीम इंडिया ने पहले सेशन में ही धाकड़ गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के ऊपर दबाव बना लिया था।Biggest ground, tallest cricketer: Ishant could not have found a better stadium to play his 100th Test #MoteraCricketStadium— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 24, 2021इशांत शर्मा भारतीय टीम के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे हैं। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ही तेज गेंदबाज रहे हैं जो भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे।