Mohammad Kaif Reacts On Indian Team Defeat In Australia : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से लगातार टीम के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से काफी बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय टीम सिर्फ वनडे और टी20 में बेहतर खेल दिखाती है, जबकि टेस्ट में इस टीम के पास उतना माद्दा नहीं है।दरअसल भारतीय टीम 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और उसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी जीता। हालांकि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया।मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के टेस्ट परफॉर्मेंस पर उठाए सवालवहीं मोहम्मद कैफ का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जैसे ही इंडियन टीम पाकिस्तान को हराएगी वैसे ही लोग एक बार फिर इस टीम की तारीफ करने लगेंगे लेकिन टेस्ट में टीम उतनी अच्छी नहीं है। कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर आप सारी वाह-वाही लूट लोगे। सब बोलेंगे कि हमने पाकिस्तान को हरा दिया और सफेद गेंद की क्रिकेट में हम चैंपियन टीम हैं। आप सफेद गेंद में चैंपियन टीम हो लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है तो टेस्ट टीम बनानी होगी। आपको टर्निंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा और ऑस्ट्रेलिया में जाकर सीमिंग ट्रैक पर खेलना पड़ेगा। हम लोग केवल व्हाइट बॉल के बुलीज बनकर रह गए हैं और हमें अभी बहुत काम करना बाकी है। WTC जीतने के लिए खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में भी जाकर खेलना होगा। इस हार में केवल गौतम गंभीर की नहीं बल्कि हर एक खिलाड़ी की गलती है। खैर जो हुआ वो ठीक हुआ लेकिन अब काम करने की बारी है।आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब भारतीय टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी की है।