भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर अपने करिअर के सुनहरे पलों को याद किया। 41 साल के कैफ ने 2006 में भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर में शुमार कैफ ने 2018 में संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने ट्विटर पर 1996 अंडर-15 और 2000 अंडर-19 वर्ल्ड कप की फोटो शेयर की। इसके अलावा उन्होंने 2003 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) को भी याद किया। भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी और कैफ भी उस टीम का हिस्सा थे।कैफ ने लिखाएक समय था जब हम छोटे थे, हमारे सपने थे। 1996 अंडर-15 विश्व कप विजेता, 2000 अंडर-19 विश्व कप चैंपियन, 2003 सीनियर विश्व कप उपविजेता। जीवन ने मुझे उम्मीद से कहीं अधिक दिया।Mohammad Kaif@MohammadKaifThere was a time when we were young, we had dreams. 1996 u15 World Cup winner, 2000 u19 World Cup champion, 2003 Sr World Cup runners up. Life gave me much more than I expected. #DreamBig4:37 AM · Jan 27, 2022203848There was a time when we were young, we had dreams. 1996 u15 World Cup winner, 2000 u19 World Cup champion, 2003 Sr World Cup runners up. Life gave me much more than I expected. #DreamBig https://t.co/V3DNbRPrTW2000 अंडर-19 वर्ल्ड कप में मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के कप्तान थे, तब भारतीय टीम ने पहली बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। उस टीम में कैफ के अलावा युवराज सिंह भी थे। दोनों ही खिलाड़ियों को जल्द ही भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल गया। मार्च 2000 में कैफ ने भारत के लिए टेस्ट और जनवरी 2022 में वनडे डेब्यू किया था।नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्मद कैफ ने टीम को जीत दिलाई थीइंग्लैंड में 2002 में हुई नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत के सामने 326 रन का लक्ष्य रखा था। 146 के स्कोर पर गांगुली, सहवाग, मोंगिया, द्रविड़ और सचिन पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद भारतीय टीम की हार तय दिख रही थी। फिर कैफ ने युवराज सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। युवराज के आउट होने के बाद भी कैफ पिच पर टिके रहे। उन्होंने 87 रनों की पारी खेलकर दो गेंद बाकी रहते भारतीय टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए खेले 13 टेस्ट में उनके नाम 624 और 125 वनडे में 2753 रन हैं।