Karachi Kings beat Quetta Gladiators: कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार रात खेले गए एकतरफा मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 56 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत में जेम्स विंस और हसन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अहम भूमिका निभाई। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 175/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स 119/9 का स्कोर ही बना सकी। कराची की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि ग्लैडिएटर्स को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है। कराची के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 20 गेंदों में 31 और टिम साइफर्ट ने 15 गेंदों में 27 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
हालांकि, अबरार अहमद ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में वॉर्नर को आउट किया, इसके बाद सउद शकील ने साइफर्ट को बोल्ड किया। ग्लैडिएटर्स के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। कराची के लिए जेम्स विंस ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 70 रन केवल 47 गेंदों में ही बना दिए। अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए विंस ने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक जाने में मदद की। अंत में मोहम्मद नबी ने 12 गेंदों में 18 रन बनाकर दो छक्कों के साथ टीम को बेहतरीन फिनिश दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैडिएटर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फिन ऐलन पहले ही ओवर में मीर हमजा का शिकार बने। पावरप्ले के अंदर ही ग्लैडिएटर्स ने अपने पांच विकेट मात्र 37 रन पर गंवा दिए। कप्तान सउद शकील ने 40 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। मोहम्मद आमिर ने अंत में 16 गेंदों में 30 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए और PSL इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट (116) लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने वहाब रियाज (113 विकेट) को पीछे छोड़ा। वहीं नबी ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर दो विकेट लिए।