दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने से किया इंकार! बेटे के साथ खेलने की जताई इच्छा; दिया बड़ा बयान

India v Afghanistan - ICC Men
दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से किया इंकार

Mohammad Nabi may not Retire After Champions Trophy : अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेने का इरादा छोड़ दिया है। नबी ने इससे पहले यह ऐलान किया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हालांकि अब उनका मन बदल गया है। नबी अपने बेटे के साथ अफगानिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने वनडे से संन्यास लेने का इरादा त्याग दिया है। नबी ने कहा कि सबकुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है कि वो संन्यास लेंगे या नहीं।

Ad

अभी शायद मैं वनडे से संन्यास ना लूं - मोहम्मद नबी

पिछले साल नवंबर में मोहम्मद नबी ने कहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ देंगे लेकिन अब उनका कहना है कि वो अपने फ्यूचर के बारे में अभी भी सोच रहे हैं। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान यह प्रतिक्रिया दी। नबी ने कहा,

अभी शायद यह मेरे लिए आखिरी वनडे मैच ना हों। मैं शायद बहुत कम वनडे खेलुंगा और युवा खिलाड़ियों को एक्सपीरियंस हासिल करने का मौका दूंगा। मैंने सीनियर खिलाड़ियों के साथ इस बारे में चर्चा की है। शायद बड़े मैचों में मैं खेल सकता हूं। सबकुछ मेरी फिटनेस पर निर्भर करता है।
Ad

मेरा अपने बेटे के साथ खेलना का सपना है - मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी का बेटा भी 18 साल का है जिसका नाम ईसाखिल है। ईसाखिल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए खेल चुके हैं। नबी को उम्मीद है कि वो और उनका बेटा अफगानिस्तान के लिए एकसाथ खेल सकते हैं। उन्होंने इस बारे में कहा,

यह मेरा सपना है कि मैं अपने बेटे के साथ खेलूं। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं। वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैं भी उन्होंने इसके लिए प्रोत्साहित करता रहता हूं। मैं चाहता हूं कि वो अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें। अगर आप बड़े क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो फिर उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। सिर्फ 50-60 रन बनाने से कुछ नहीं होगा, आपको शतक बनाना होगा। वो मुझे हर समय सुनता है। मैं उसको वो कॉन्फिडेंस देता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications