अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) को बुरी तरह हरा दिया। वहीं इस मैच से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने एक ऐसी मजेदार बात कही जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले नबी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान एक मजेदार चीज उन्होंने कही। नबी ने कहा कि ये सबसे मुश्किल काम है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को अटेंड करना काफी मुश्किल बताया और इसके बाद अपने मीडिया मैनेजर से पूछा कि कितने सवाल हैं। इसका जवाब मिलने के बाद उन्होंने बेहद मजेदार ढंग से एक बात कही। नबी ने कहा,पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी।आप भी देखिए मोहम्मद नबी का ये वीडियो, जिसमें वो कह रहे हैं कि पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी।Abdul Wahab@abdulwahabdr02"5 mint main meri English Khatam hojye gi"😂#T20WorldCup202110:04 AM · Oct 26, 202190472104"5 mint main meri English Khatam hojye gi"😂#T20WorldCup2021 https://t.co/ugbmHFLeL4अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से बुरी तरह हरायाआपको बता दें कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से बुरी तरह हरा दिया। शारजाह में खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 10.2 ओवर में सिर्फ 60 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 20 रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 34 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली।स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान ने एक भावुक संदेश दिया। उन्होंने इस शानदार जीत की बदौलत अफगानिस्तान के लोगों के चेहरों पर खुशी लाने की बात कही है। राशिद खान ने ट्वीट करके कहा कि इस जीत से अफगानिस्तान के लोगों को सेलिब्रेट करने का मौका मिला होगा।