"हमारे लिए खत्म हो गया है" - भारत के खिलाफ हार के बाद मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कही ये बात

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Mohammad Rizwan statement after Pakistan defeat against India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन अब उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की पूरी संभावना बन गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में हार झेलनी वाली पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत के खिलाफ जीत जरूरी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से हराया और टूर्नामेंट से उसका पत्ता लगभग काट दिया है। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तानी फैंस भले ही अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हों कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है।

Ad

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी, वहीं अब भारतीय टीम ने भी उसे 6 विकेट से रौंद दिया। ऐसे में उसकी आगे जाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। अगर सोमवार (24 फरवरी) को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया तो फिर नजमुल होसैन शान्तो की टीम के साथ-साथ पाकिस्तान भी बाहर हो जाएगा।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम के सफर को लेकर क्या बोले मोहम्मद रिजवान

भारत के खिलाफ मैच के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने माना कि दो हार से उनकी टीम का सफर समाप्त हो गया है और वह दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते। रिजवान ने कहा,

"हम अभी कह सकते हैं कि यह खत्म हो गया है, यही सच है। हम देखेंगे कि बांग्लादेश न्यूजीलैंड के साथ क्या करता है, फिर न्यूजीलैंड भारत के साथ और फिर हम क्या करते हैं। यह एक लंबा रास्ता है और यह अन्य टीमों पर निर्भर करता है। एक कप्तान के रूप में, मुझे दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं है। अगर आप अच्छे हैं, तो आप इसे जीतकर और चीजों को अपने हाथ में रखकर दिखाते हैं। अन्य टीमों पर निर्भर रहना, मुझे उनके परिणामों की चिंता नहीं करनी पसंद है। जो मायने रखता है वह यह है कि भारत और न्यूजीलैंड ने हमें हराया। उन्होंने मजबूत खेला और हम अच्छा नहीं खेले। अगर हमें आगे जाने का मौका मिलता है, तो ठीक है।"

मैच की बात की जाए तो भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में ही 244/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications