मोहम्मद रिजवान ने टी20 में नंबर वन पोजिशन के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ कंपटीशन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan v England - 4th IT20
मोहम्मद रिजवान इस वक्त टी20 रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर हैं

पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 में नंबर वन रैंकिंग के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ अपने कंपटीशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रिजवान के मुताबिक वो नंबर वन पोजिशन या मैन ऑफ द मैच पर ध्यान नहीं देते हैं।

Ad

दरअसल मोहम्मद रिजवान इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव दूसरे पायदान पर हैं। कभी सूर्यकुमार यादव नंबर एक हो जाते हैं तो कभी रिजवान नंबर एक हो जाते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये प्रतिस्पर्धा चलती रहती है।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी मुझे काफी पसंद है - मोहम्मद रिजवान

वहीं जब रिजवान से टी20 रैंकिंग की प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस पर ध्यान नहीं देते हैं। मोहम्मद रिजवान ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा,

सूर्यकुमार यादव अच्छे प्लेयर हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं मुझे बहुत पसंद हैं। मगर जहां तक चीजें हैं उसे अलग तरीके से देखा जाए क्योंकि मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर में खेलना काफी अलग होता है। मैंने कभी नंबर एक के लिए सोचा नहीं है। जो पाकिस्तान की डिमांड होती है उसे पूरा करने की कोशिश रहा हूं। नंबर वन या मैन ऑफ द मैच के बारे में सोचता नहीं हूं। हां कभी पिच ऐसी मिलती है कि 60 गेंद पर 40 करना पड़ता है लेकिन वही उस वक्त पाकिस्तान का डिमांड होता है। पिछले साल बांग्लादेश सीरीज में भी वही था। यूएई में चले जाएं तो 145 बनाना मुश्किल है।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और इसके बावजूद वो टी20 रैंकिंग में नंबर दो की पोजिशन पर हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं और काफी रन बना रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications