Mohammad Shami Practice Session Video: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा, जिसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। शमी फिर से टीम इंडिया को ज्वाइन करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान खास तरीके से किया है। दरअसल, शमी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शमी किट बैग में रखे कई अलग-अलग जूतों के तलवों में लगी मिट्टी को साफ करते दिखे रहे हैं। सीरीज के दौरान वह इन्हीं जूतों को पहनने वाले हैं। शमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इंतजार खत्म हुआ। मैच मोड ऑन, मैं टीम इंडिया में फिर से शामिल होने की तैयारी कर रहा हूं। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि शमी भी भारतीय टीम की जर्सी फिर से पहनने के लिए कितने बेताब हैं। उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'भाई दिखा देना किसको बोलते हैं कमबैक।'गौरतलब हो कि शमी अपनी तक पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में शायद पूरे मुकाबले नहीं खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से कमबैक करने से पहले दाएं हाथ का ये दिग्गज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में कई मुकाबले खेल चुका है और इस दौरान कुछ बढ़िया परफॉरमेंस भी दी हैं। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि शमी वहीं से शुरुआत करेंगे, जहां से उन्होंने छोड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।