बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए मोहम्मद शमी ने दी चोट की जानकारी, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी द्वारा साझा की गई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी द्वारा साझा की गई तस्वीरें

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद शमी ने खुद तस्वीरें पोस्ट कर अपनी इंजरी के बारे में बताया है। उनका यह पोस्ट इस दिन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, शमी को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से अब वो एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया गया है। उमरान ने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में वनडे डेब्यू किया था।

मोहम्मद शमी ने इसी बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें मेडिकल टीम के साथ में देखा जा सकता है। वहां उनके हाथ पर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है जहां उन्होंने अपनी इंजुरी के बारे में बताया है और साथ ही अपनी दिल की बात भी कही है और कहा है कि वो और ज्यादा मजबूत होकर वापस लौटेंगे। उन्होंने लिखा -

चोट, सामान्य तौर पर, आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है। मुझे अपने पूरे करियर में काफी चोटें लगी हैं। यह आपको परिप्रेक्ष्य देती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने उस चोट से सीखा है और उससे ज्यादा मजबूत होकर वापस आया हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
Ad

बता दें, मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में खेला था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। इसके बाद वो इस दौरे से पहले ही चोटिल हो गए हैं। बीसीसीआई ने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने इस बारे में अपने बयान में कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कंधे में चोट लगी है। इस वक्त वो बेंगलुरू में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications