'रिवर्स स्विंग वापस लाओ' - मोहम्मद शमी ने लार के इस्तेमाल पर बैन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, ICC से की खास गुजारिश 

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Mohammed Shami urges ICC lift saliva ban: क्रिकेट में स्विंग का बहुत महत्व होता है और खासतौर रिवर्स स्विंग काफी काम आती है। हालांकि, अब रिवर्स स्विंग काफी कम हो गई है, इसका बड़ा कारण आईसीसी द्वारा गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन है। वहीं अब इस चीज को लेकर भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शमी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि वे लार पर बैन के नियम पर दोबारा विचार करें। रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाजों के लिए काफी कारगर है और इसके माध्यम से कई गेंदबाजों ने सालों एक बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया।

Ad

आईसीसी ने कोविड काल के दौरान गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था और यह अब भी जारी है। लार पर प्रतिबंध ने पहले ही गेंदबाजों के लिए हवा में गति उत्पन्न करना कठिन बना दिया है, लेकिन वनडे क्रिकेट में, दो नए गेंदों के नियम के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। शमी ने खुलासा किया कि कई गेंदबाजों ने आईसीसी से लार प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इससे सीमित ओवरों के मैचों में गेंद और बल्ले के बीच अधिक संतुलन मिलेगा।

मोहम्मद शमी ने की लार के उपयोग से बैन हटाने की मांग

मोहम्मद शमी ने लार के इस्तेमा पर बैन के नियम को लेकर बात करते हुए कहा,

"हम रिवर्स (स्विंग) करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप खेल में लार के उपयोग को नहीं ला रहे हैं। हम लगातार लार के उपयोग की अनुमति देने के लिए अपील कर रहे हैं, और रिवर्स स्विंग के साथ यह दिलचस्प होगा।"

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से बढ़ा लोड

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने खुद पर अतिरिक्त लोड का भी जिक्र किया, क्योंकि चोट के कारण उनका साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में नहीं हैं। शमी ने कहा,

"मैं अपनी लय वापस पाने और टीम में अधिक योगदान देने की कोशिश कर रहा हूँ। जब दो सही तेज गेंदबाज नहीं होते हैं, तो यह एक जिम्मेदारी होती है, और मुझे अधिक जिम्मेदारी उठानी होती है। जब आप एक मुख्य तेज गेंदबाज होते हैं और दूसरा ऑलराउंडर होता है, तो एक बोझ होता है। आपको विकेट लेने होते हैं और आगे से नेतृत्व करना होता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications