Mohammed Shami BCCI Pension After Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। शमी ने जिस तरह से कमबैक किया, उसको हर किसी ने सराहा। दरअसल शमी पिछले लंबे वक्त से इंजरी की वजह से खेल नहीं पा रहे थे। फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद से मोहम्मद शमी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे रिटायरमेंट ले सकते हैं।हालांकि रिटायरमेंट की खबरें विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी आई थीं, लेकिन इन दोनों क्रिकटर्स ने रिटायरमेंट की खबर को महज अफवाह बताया था। वहीं मोहम्मद शमी ने अपनी रिटायरमेंट की खबर पर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है। नियम अनुसार अगर मोहम्मद शमी संन्यास लेते हैं तो उन्हे बीसीसीआई उन्हें हर महीने पेंशन के रूप बड़ी रकम मिलेगी।रिटायरमेंट के बाद मोहम्मद शमी को मिलेगी बड़ी रकमअगर मोहम्मद शमी रिटायरमेंट लेते हैं तो उन्हें बीसीसीआई की ओर से मोटी पेंशन मिलेगी। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार मोहम्मद शमी को रिटायरमेंट के बाद साठ से सत्तर हजार रुपए मिलेंगे। पेंशन की रकम को हटा भी दें तो शमी नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, शमी की नेटवर्थ 55 से 65 करोड़ रुपये है। लग्जरी घर के अलावा शमी का एक फार्म हाउस भी है, जिसका नाम उन्होंने अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां के नाम पर रखा है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां पिछले काफी समय से एक- दूसरे से अलग रहे हैं, हसीन जहां और शमी की एक बेटी भी है जिसका नाम आयरा है। मीडिया में मिली जानकारी के अनुसार, शमी, हसीन जहां को हर महीने खर्च के लिए एक लाख तीस हजार रुपए देते हैं, जिसमें से हसीन जहां के 50 हजार और आयरा की पढ़ाई- लिखाई के लिए 80 हजार रुपए शामिल हैं।