Mohammed Shami Big Record: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल के 18वें सीजन में अपना नौवां मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरी है। चेपॉक में हो रहे इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने इनिंग की पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया और आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
दरअसल, इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है जिसे शमी ने पहले ही ओवर में सही साबित करने का काम किया। शमी ने सीएसके की पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर शेख रशीद को स्लिप पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
मोहम्मद शमी ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड
इस विकेट की मदद से शमी ने आईपीएल में वो कारनामा करके दिखाया, जो उनसे पहले किसी ने नहीं किया था। दरअसल, आईपीएल मैच की इनिंग की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा बार विकेट लेने के मामले में शमी टॉप पर पहुंच गए हैं। शमी ये कारनामा अब तक चार बार कर चुके हैं।
आईपीएल के मैच की इनिंग की पहली गेंद पर शमी के शिकार जैक्स कैलिस (2014) बने थे। इसके बाद उन्होंने 2022 में LSG के खिलाफ हुए मैच में केएल राहुल को इस तरह आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी। IPL 2023 में फिल साल्ट भी शमी के हाथों इस तरह से आउट हो चुके हैं।
बता दें कि शमी आईपीएल के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो 2013 से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हुए हैं। शमी आईपीएल में अब तक पांच टीमों की ओर से खेल चुके हैं। मौजूदा सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और 6 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो शमी ने अब तक खेले 118 मैचों में 133 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 से ऊपर की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। 4/11 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।