'ये सब करने के लिए पति को छोड़ दिया,' हसीन जहां ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस वीडियो किया शेयर, फैन के गुस्से का हुईं शिकार 

हसीन जहां पर भड़के फैंस (Image Credits: Instagram/hasinjahanofficial,Getty)
हसीन जहां पर भड़के फैंस (Image Credits: Instagram/hasinjahanofficial,Getty)

Hasin Jahan Dance Video: एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रमदान के महीने में रोजा ना रखने को लेकर लगातार फैंस के निशाने पर थे तो वहीं अब गेंदबाज की एक्स-वाइफ हसीन जहां को फैंस ने जमकर ट्रोल किया है। दरअसल हसीन ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक डांस का वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर फैंस उन पर भड़क रहे हैं।

Ad

इससे पहले भी फैंस ने हसीन को होली के गाने पर डांस करने और होली खेलने का वीडियो शेयर करने के कारण आड़े हाथों लिया था। अब एक बार फिर हसीन ने होली को लेकर अपना नया डांस वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है 'बुरा न मानो होली है'।

फैंस ने हसीन जहां को जमकर किया ट्रोल और धर्म पर उठाए सवाल

फैंस ने वीडियो में हसीन पर निशाना साधते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा कि इसलिए यह सब करने के लिए पति को छोड़ दिया था क्या?

Ad

वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा कि अल्लाह का खौफ करो काफिर, रमजान का पावन महीना चल रहा है। साथ ही कुछ फैंस हसीन को स्पोर्ट भी कर रहे हैं। हमारी संस्कृति की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद।

फैंस के कमेंट्स (Image Credits: Instagram/hasinjahanofficial)
फैंस के कमेंट्स (Image Credits: Instagram/hasinjahanofficial)

बता दें कि दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की बेटी को भी होली खेलने के चलते लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल शमी की बेटी के होली खेलने के वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहे हैं। दूसरी तरफ फैंस ने हसीन के साथ-साथ उनकी बेटी को पूरी तरह से सही करार दिया है। एक फैन ने लिखा कि दोनों खुश रहो।

Ad

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के रिश्ते में आई दरार

मोहम्मद शमी और हसीन ने 2014 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान हुई थी, जहां हसीन एक टीम से चीयरलीडर के रूप में जुड़ी हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि दोनों की साथ में एक बेटी भी है आयरा जो हसीन जहां के साथ ही रहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications