Arshdeep Singh Replacement for PBKS in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी। इस फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू 110.50 करोड़ रूपये हैं। इतनी ज्यादा पर्स वैल्यू होने की मुख्य वजह ये है कि फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियो को ही रिटेन किया है और बाकी पूरी टीम को रिलीज कर दिया। इसमें प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है। अर्शदीप सिंह 2019 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी का भरोसा उनके ऊपर बरकरार नहीं रहा। मेगा ऑक्शन में अब फ्रेंचाइजी अर्शदीप सिंह के रिप्लेस्मेंट के तौर पर किस उयपोगी तेज गेंदबाज की तलाश में रहेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें PBKS आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में टारगेट कर सकती है। View this post on Instagram Instagram Post3. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने काफी मोटी रकम भी खर्च की थी। हालांकि, सीजन के दौरान स्टार्क अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। शायद यही वजह रही कि फ्रेंचाइजी ने स्टार्क को रिलीज कर दिया। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स जरूर इस प्रमुख तेज गेंदबाज टारगेट करती हुई नजर आ सकती है। स्टार्क अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए पंजाब को पहला टाइटल जीतने में भी मदद कर सकते हैं। 2. ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ज्यादातर फ्रेंचाइजी टारगेट करती हुई नजर आएंगी। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ और खतरनाक यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है। उनकी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज बेबस नजर आते हैं। पंजाब किंग्स अगर बोल्ट को ऑक्शन में खरीदने में सफल रहती है, तो ये उसके लिए फायदे का सौदा होगा। 1. मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी को भी हमने इस लिस्ट में शामिल किया है। मेगा ऑक्शन में इस बार शमी पर भी बोली लगती हुई नजर आएगी। शमी पंजाब किंग्स की टीम का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं। वह पंजाब के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं। ऐसे फ्रेंचाइजी में शमी को फिर से अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए आसानी से मना सकती है। दाएं हाथ के इस दिग्गज ने आईपीएल में 127 विकेट हासिल किए हैं।