मोहम्मद शमी की जिंदगी में 6 साल बाद लौटी खुशी, पत्नी ने दिया बड़ा अपडेट; खास शख़्स से की मुलाकात

Sneha
Mohammed Shami Met His Daughter Ayra Haseen Jahan
मोहम्मद शमी और उनकी बेटी (Photo Credit - Instagram/mdshami.11)

Mohammed Shami Met His Daughter Ayra Hasin Jahan: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। वह भले ही इस समय मैदान से बाहर हैं, लेकिन सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार शमी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में हैं। उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए हैं, जो काफी वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने शमी को लेकर बहुत कुछ कहा है। इसके अलावा ये भी जानकारी दी है कि शमी लगभग 6 साल के बाद अपने एक खास शख्स से मिले हैं।

Ad

6 साल बाद इस शख्स से मिले शमी

1 अगस्त की रात को हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौढ़ा पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि आखिरकार मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले हैं। बता दें, मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने साल 2018 में यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। तब से वह अपनी बेटी आयरा और पत्नी से अलग रह रहे हैं। लेकिन अब लगभग 6 साल के बाद शमी अपनी बेटी से मिले हैं। शमी को कई बार अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखा जाता है, जिसमें वह हमेशा अपनी बेटी को मिस सकते हैं, लेकिन अब सालों पर उनके अपनी बेटी के दीदार हो गए हैं।

Ad
Ad

हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज तो शमा और हसीब को नींद नहीं आएगी। मोहम्मद शमी ने मुझसे और मेरी बेटी से दूर करने के झूठ, घटियापन और गंदगी किया और शमी अहमद के दिमाग में गंदगी लालच घुसाया, लेकिन कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है। मैंने खामोशी से सब्र किया और खुदा के भरोसे सब कुछ सहती रही हूं और देखो बाप बेटी आखिरकार मिल ही गए।'

शमी की पत्नी ने आगे लिखा कि, 'अल्लाह ने चाहा तो शमी भी सुधर जाएगा इंशाअल्लाह अल्लाह, मेरे दुश्मनों के मुंह पर जूते मारेंगे इंशाअल्लाह, मैं सब्र कर बैठी हूं. हसीब शमा और उमेश तुम्हारा हस्र अल्लाह जाने क्या होगा तुम लोगों ने अपने लालच को पूरा करने के झूठ मेरे पति को गलत रास्ते में धकेला है। सबका हिसाब होगा इंशाअल्लाह। अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं। चलो अल्लाह का शुकर है बेबो फाइनली आज अपने डैडी से मिलने गई। अल्लाह मेरी बच्ची की हिफाजत करे, हर एक दुश्मन से और उसी की बुरी नजर से।

साल 2014 में हुई थी शादी

मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी। इसके बाद 2015 में उनको एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आयरा जहां है। लेकिन 2018 में हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तब से दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। इस घटना का असर उनके करियर पर भी पड़ा था, लेकिन शमी ने इससे आगे बढ़ते हुए वापसी की और वह इस समय टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications