Mohammed Shami given up his favorite dish for 19 days: मोहम्मद शमी इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं, यह मोहम्मद शमी के साथ- साथ उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोहम्मद शमी को पूर्ण रुप से स्वस्थ होने के बाद इंग्लैण्ड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया है। शमी भी इस सीरीज में धमाल मचाने को तैयार हैं। वहीं मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के साथ बखूबी शेयर भी करते हैं। मोहम्मद शमी काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं, उन्हें खाने- पीने का भी काफी शौक है। खाने में उन्हें सबसे ज्यादा नॉनवेज पसंद है, शमी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें मीट खाना काफी पसंद है, वह हर रोज करीब एक किलो मीट खा जाते हैं।शमी के दोस्त उमेश कुमार बताते हैं कि अगर मोहम्मद शमी को डेली खाने में मीट ना मिले तो उनकी डाइट कंप्लीट ही नहीं होती है। एक दिन तो वह बिना मीट रह सकते हैं लेकिन एक दिन से ज्यादा का गैप शमी से बर्दाश्त नहीं होता है। उमेश कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान शमी की इस आदत का जिक्र करते हुए बताया कि शमी ने एक बार 19 दिन नॉनवेज नहीं खाया था। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने इंटरव्यू में रिवील की है। आपको विस्तार से बताते हैं क्या है वह वजह।खास वजह से शमी ने छोड़ा था नॉनवेजउमेश कुमार ने एक इंटरव्यू में शमी की इस आदत का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार वह और शमी कुछ दिनों के लिए एक साथ थे, उस वक्त श्राद्ध चल रहे थे जिसकी वजह से शमी ने खाने में मीट को इग्नोर किया था। श्राद्ध के बाद नवरात्रि का त्योहार शुरु हो गया था जो कि हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, नवरात्रि और श्राद्ध की वजह से मोहम्मद शमी 19 दिन नॉनवेज नहीं खा पाए थे। शमी ने भी उमेश कुमार की बातों से सहमत होते हुए इंटरव्यू में बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि वह मीट खाये बिना इतने दिनों तक रहे हो, वरना वह डेली रुटीन में मीट खाना पसंद करते हैं। View this post on Instagram Instagram Post