मोहम्मद शमी ने शेयर किया वीडियो, साथ में नजर आई प्यारी बच्ची; तेज गेंदबाज ने कैप्शन में लिखी खास बात

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की तस्वीर (photo credit: instagram/mdshami.11)

Mohammed Shami video with cute girl: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भले ही चोट से उबरकर मैदान में वापसी कर ली है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी उनकी वापसी का इंतजार जारी है। शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर शुरुआत से ही संशय बना हुआ है। शमी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली और अब जल्द ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

Ad

पिछले काफी समय से शमी अपनी टखने की चोट से परेशान थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर धीरे-धीरे अपनी लय हासिल करने में लगे हुए हैं। शमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें रील बनाना और तस्वीरें शेयर करना बेहद पसंद है। इस बीच शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ दो बच्चे भी नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो

मोहम्मद शमी ने मंगलवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शमी के साथ एक छोटा बच्चा और छोटी बच्ची भी नजर आ रही है। शमी ने जिम के दौरान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में मौजूद छोटी बच्ची के साथ खेल रहे हैं। शमी बच्ची के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में प्यार भरी लाइन लिखीं कि इस नन्हीं परी के साथ मस्ती के अनमोल पल बचपन की मासूमियत और प्यार हमेशा दिल को छू जाता है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम आयरा है। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक के बाद से आयरा अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। शमी अपनी बेटी की पढ़ाई और अच्छी परवरिश के लिए हसीन जहां को हर महीने हर्जाना राशि भी देते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications