Mohammed Shami Batting Video: भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लम्बे समय से एक्शन से दूर हैं। वह आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए दिखे थे और टूर्नामेंट के समापन के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। शमी वर्तमान में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं और इस बीच उनकी खतरनाक बल्लेबाजी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शमी नेट में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी करते हुए शमी ने खेले खतरनाक शॉट्स वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहे थे। शमी ने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, टूर्नामेंट के बाद पता चला था कि शमी को बाएं टखने में गंभीर चोट लगी हुई है। इसके बाद फरवरी 2024 में शमी के टखने की सर्जरी हुई थी। सर्जरी करवाने के बाद वह कुछ समय तक बेड रेस्ट पर रहे। इस दौरान शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने से चूक गए। दाएं हाथ का गेंदबाज इन दिनों एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहा है। गुरुवार को शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नेट सेशन का वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह किसी अनुभवी बल्लेबाजी की तरह कड़क शॉट्स लगाते नजर आए। उन्हें मैदान के चारों और बड़े हिट लगाते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में शमी ने लिखा,जब गेंदबाज बल्ला उठाता है, तो अप्रत्याशित की उम्मीद करें।'आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postशमी के इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनकी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'गंभीर सर को ओपनिंग में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शमी का फुटवर्क दुबे से कहीं बेहतर है।'बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं शमी मोहम्मद शमी सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितम्बर से चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा।