मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं की गेंदबाजी, घुटने में फिर हुई समस्या? जानें पूरा मामला

Neeraj
मोहम्मद शमी ने नहीं की गेंदबाजी (photo credit- screengrab/BCCI)
मोहम्मद शमी ने नहीं की गेंदबाजी (photo credit- screengrab/BCCI)

Mohammed Shami skip bowling practice: बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। एक साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभ्यास सत्र के दूसरे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके। ऐसा बताया जा रहा है कि सावधानी के तौर पर शमी को गेंदबाजी से रोका गया है, लेकिन यह भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। शमी 14 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं और इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के साथ उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने वाली है। हालांकि, शमी ने दूसरे दिन बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

Ad

रविवार को भारतीय टीम का पहला अभ्यास सत्र था जिसमें शमी ने जमकर गेंदबाजी की थी। एक घंटे से अधिक के समय तक शमी ने नेट पर गेंदबाजी की थी जिसको देखकर ये लगा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, इस पूरी गेंदबाजी के दौरान उनके बाएं घुटने पर हल्की टेपिंग की हुई थी। आपको बता दें कि सर्जरी से वापसी के बाद घरेलू क्रिकेट खेलते हुए शमी के इसी घुटने में ही चोट लगी थी। उन्होंने टखने की सर्जरी कराई थी और यह घुटने की चोट उन्हें नई लगी थी।

मोहम्मद शमी को मिला है लय हासिल करने का मौका

पहले दिन गेंदबाजी समाप्त करने के बाद शमी जब दोबारा मैदान पर लौटे थे तो उनके घुटने पर लगाए गए टेप और अधिक हो गए थे। उन्होंने कोच गौतम गंभीर के साथ काफी देर तक बातचीत की, लेकिन जिस तरह से उनके घुटने पर बहुत सारे टेप लगे थे उनको देखकर ही मामला थोड़ा संगीन लग रहा था। दूसरे दिन शमी को जब गेंदबाजी नहीं करने दी गई तो ऐसा बताया गया कि उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है।

फिलहाल भारतीय टीम का पूरा ध्यान इस बात पर है कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट रहें। इंग्लैंड के खिलाफ हो रही ये सीरीज शमी को लय हासिल करने के लिए दी गई है और इसमें उनके प्रदर्शन की जगह उनकी फिटनेस और उनके गेंदबाजी लय को देखा जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications