मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से नहीं हुए हैं बाहर, इंजरी की फेक न्यूज फैलाने पर भड़का गुस्सा; दिया बड़ा बयान

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5 - Source: Getty
मोहम्मद शमी ने इंजरी की खबर को बताया अफवाह

Mohammad Shami Gives Update On His Injury : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक खबर आई थी कि वो दोबारा चोटिल हो गए हैं और उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है। अब मोहम्मद शमी ने इस बयान का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि मीडिया में झूठी खबर फैलाई गई है कि वो चोटिल हो गए हैं। शमी के मुताबिक वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और अभी ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर नहीं हुए हैं।

Ad

मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो पिछले साल से ही वो इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी। लगभग एक साल हो गया है जब शमी ने भारत के लिए आखिरी बार क्रिकेट खेला था। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से उन्होंने नहीं खेला है और लगातार बाहर चल रहे हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी।

हालांकि इस दौरान बुधवार सुबह खबर आई कि मोहम्मद शमी इंजरी का शिकार हो गए हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि शमी के घुटनों में सूजन आ गई है और संभावना है कि वह अगले छह से आठ सप्ताह तक बाहर रह सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि मोहम्मद शमी को नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के दौरान ही घुटनों में सूजन की समस्या हो गई है। इसी वजह से कहा जाने लगा कि अब मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे।

मोहम्मद शमी ने अपनी इंजरी की खबरों को बताया अफवाह

हालांकि अब मोहम्मद शमी ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस तरह की खबरें एकदम झूठी हैं और वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। शमी ने कहा,

इस तरह के आधारहीन अफवाह क्यों फैलाए जा रही है। मैं रिकवरी के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं। ना तो बीसीसीआई और ना ही मैंने कुछ कहा कि मैं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गया हूं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वो इस तरह की खबरों पर ध्यान ना दें, जिनका कोई ऑफिशियल सोर्स नहीं है। प्लीज इस तरह की फेक, फेक और फेक न्यूज मत फैलाइए। खासकर बिना मेरे बयान के।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications